जयपुर, 4 नवम्बर । सवाई मानसिंह अस्पताल (एसएमएस) के ऑक्सीजन प्लांट के एमसीबी बॉक्स में सोमवार दोपहर को शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने से हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने आग बुझाकर तुरंत स्थित कंट्रोल में किया। सवाई मानसिंह अस्पताल स्टाफ के मुताबिक सोमवार दोपहर अस्पताल के ऑक्सीजन प्लांट के एमसीबी बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हुआ। शॉर्ट सर्किट से एमसीबी बॉक्स से आग की लपटे उठने लगी। ऑक्सीजन प्लांट में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का पता चलने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत आग बुझाकर स्थित कंट्रोल पाया। समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा होने से टल गया।
