Wednesday, January 28, 2026
Homeलोकल न्यूज़पटाखों की चिंगारी से लगी घर के बाहर खड़ी कार में आग

पटाखों की चिंगारी से लगी घर के बाहर खड़ी कार में आग


जयपुर, 4 नवम्बर । शिप्रापथ थाना इलाके में पटाखें की चिंगारी से एक कार में आग लग गई। आग का पता लगने पर स्थानीय लोगों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। आग से कार का पीछे का हिस्सा जल गया। जानकारी के अनुसार पीड़ित ने छह माह पहले ही यह कार खरीदी थी। पुलिस के अनुसार एसएफएस कॉलोनी निवासी सुरेंद्र ने अपनी कार घर के बाहर खड़ी की थी। पटाखों से निकली चिंगारी से कार में आग लग गई। कार का सिक्योरिटी अलार्म बजने पर आसपास के लोग घर से बाहर निकले को आग का पता चला।

कार मालिक को आग के बारे में बताया। इसके बाद कार पर पानी डालकर आग को बुझाया गया। कार मालिक ने छह माह पहले ही क्रेटा कार खरीदी थी। कार को दीपावली के दिन साफ कर घर के बाहर खड़ा किया हुआ था। कार पर धूल न लग जाए, इसे लेकर कार को कवर से ढका हुआ था। रात करीब साढ़े तीन बजे कार के कवर पर पटाखे और रौकेट की चिंगाई गिरी। इससे कवर ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते कार आग की चपेट में आ गई। कार कवर के कारण चारों तरफ से जलने गली। इससे हीट पैदा हुई। सबसे पहले कार का एक शीशा टूटा। शीशा टूटने पर सिक्योरिटी अलार्म बजने लगा। इससे पड़ोसी कार के अलार्म को सुनकर बाहर आए। आग लगी देखकर उन्होंने शोर किया।। कार का पीछे का पूरा हिस्सा और प्लास्टिक जल गया। इससे कार में भारी नुकसान हुआ हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular