Saturday, December 6, 2025
Homeक्राइमदो शातिर नकबजन, नकबजनी का मॉल खरीदने वाला गिरफ्तार

दो शातिर नकबजन, नकबजनी का मॉल खरीदने वाला गिरफ्तार



जयपुर, 24 अक्टूबर | पुलिस उपायुक्त राशि डोगरा ने बताया कि ब्रह्मपुरी थाने में परिवादी योगेश कुमार ने दिनांक 16 अक्टूबर को रिपोर्ट पेश कर बताया कि मै घर के काम से दिनांक 13 अक्टूबर को पुरे परिवार सहित बीकानेर गया हुआ था | मै मूल रूप से बीकानेर का ही रहने वाला हु और जयपुर में जॉब करता हु आज दिनांक 15 अक्टूबर को मेरे पड़ोसियों ने बताया कि आपके मकान का मैन गेट खुला पड़ा है ताला टुटा हुआ है | जब मै जयपुर आया तो मैंने पाया की मेरे घर से सोने मगलसूत्र, कान के झुमके, बच्चे की सोने की चैन, मेरी सोने की चैन, सोने का लाकेट, सोने की चुडिया, चांदी की पायल, चांदी के नोट, करीबन 25000 रूपये नकद सहित लगभग 9 लाख रुपये का सामना चोरी हो गया | रिपोर्ट के आधार पर वारदात का खुलासा करने के टीम का गठन किया गया | टीम ने घटना स्थल के आस पास सीसीटीवी फुटेज देख कर चार्ट तैयार किया साथ ही सादा कपड़ो में रह रैकी कर तकनीकी रूप छानबीन से सम्बन्धित आसूचनाओं का सकलन का नकबजनो चिन्हित कर नकबजनो से चोरी का मॉल खपाने तक के नेटवर्क का पर्दाफाश किया |

उन्होंने बताया कि मुल्जिम जय कुमार उर्फ़ जॉनी शातिर नकबजन है जो अपने साले भारत वासवानी को साथ लेकर सुने मकानों की दिन में रैकी करता है रात्र को मौका देख कर ताला तोड़कर कर घर में रखे कीमती सामान लेकर चले जाते है तथा मुल्जिमान सोने, चांदी के आइटम गला कर बेचान कर देते है | साथ ही मुल्जिमान से चोरी का मॉल खरीददार अशफाक उर्फ़ समीर को भी गिरफ्तार किया | गिरफ्तारशुदा मुल्जिम ने पूछताछ के दौरान बताया कि एक स्कूटी, थड़ी मार्किट अग्रवाल फार्म, एक स्कूटी प्रताप नगर, एक मोबाइल कुम्भा मार्ग चोरी करना काबुल किया | इस वारदात का पर्दाफाश करने में ब्रह्मपुरी थाने के सब इंस्पेक्टर जगदीश नारायण, सब इंस्पेक्टर मोहन लाल , सहायक सब इंस्पेक्टर हनुमान सहाय, कॉन्स्टेबल शंकरराम, प्रदीप, उमेशचंद, नफेसिंह, भगीरथ, साइबर एक्सपर्ट टीम से नन्छूराम भूमिका रही |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular