जयपुर, 15 अक्टूबर। पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व ) तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस थाना प्रताप नगर जयपुर (पूर्व ) के क्षेत्र में हुयी मंगलसूत्र व मोबाइल स्नैचिंग की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए, उनका खुलासा करने के लिए टीम गठित की गयी। उन्होंने ने बताया कि दिनांक 12.10.2024 को परिवादी लक्ष्मण नेगी ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की मेरी मां भजन के लिए मंदिर जा रही थी | तभी सैक्टर 84 की गली में एक लडका सामने से आया और मेरी मां का मंगलसूत्र छीन कर ले गया | रिपोर्ट के आधार पर गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर, प्राप्त हुलिया के आधार पर लगातार कड़ी मेहनत करते हुए इलाका थाना प्रताप नगर में मुखबिर खास व स्पेशल टीम की ईतला पर वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश बलराम उर्फ बन्टू को द्वारकापुरी अपार्टमेंट प्रताप नगर जयपुर से डिटेन कर थाना हाजा पर लाये जिससे पूछताछ की तो उक्त घटना को अंजाम देना बताया जिसकी तस्दीक करायी तथा पूछताछ करने पर अन्य थाना क्षेत्र सांगानेर, सांगानेर सदर, मालपुरा गेट व रामनगरिया ईलाके से भी मोबाईल स्नैचिंक की वारदातें करना बताया। जिसकी ईतला से प्रकरण हाजा का माल मंगलसूत्र सोने का व 05 मोबाइल को बरामद कर जब्त किया गया। प्रकरण में अनुसंधान जारी है ।
मुल्जिम बलराम उर्फ बंटू आदतन अपराधी है, जो पूर्व में भी लूट की वारदातों में गिरफ्तार हो चुका है एवं शातिर किस्म का अपराधी है, दिन में प्राइवेट हॉस्पिटल में नौकरी करता है, हॉस्पिटल में कार्य करने वाली महिला के साथ लिव-इन में रहता है जिससे आस-पड़ोस में रहने वालो को शक ना हो सके । हॉस्पिटल से आने के बाद रैकी कर सांगानेर, प्रताप नगर क्षेत्र में मोबाइल व चेन स्नैचिंग की वारदातें करता है। जिनसे प्राप्त पैसा को शौक मौज में खर्च कर देता है । इस वारदात का खुलासा करने वाले टीम में बन्ना लाल उप निरीक्षक, शंकर लाल, हुकुम सिंह, गणेश कानि, राजेश कुमार कानि, दयाराम कानि. पुलिस थाना प्रताप नगर शामिल रहे |
