जयपुर, 12 अक्टूबर। पटवारियों द्वारा पैसे लेकर काम करने की शिकायत से संबंध में पर जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने संज्ञान लेते हुए पुरे मामले की जांच के लिए अतिरिक्त जिला कलेक्टर (चतुर्थ) के अधीन एक समिति का गठन किया गया है जो कि प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट जिला कलेक्टर को समक्ष प्रस्तुत करेगी। प्रकरण में जिला- जयपुर, जयपुर ग्रामीण एवं दूदू के संबंधित पटवारियों की भूमिका को लेकर तहसीलदार से तथ्यात्मक जांच रिपोर्ट और संबंधित पत्रावली तलब की गई है। साथ ही संबंधित पटवारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। डॉ. सोनी ने जांच में संबंधित पटवारियों पर आरोप सिद्ध होने की स्थिति में आरोपी पटवारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाने के लिए निर्देशित किया है। जिला प्रशासन के स्तर से जनहितार्थ कार्यों में किसी भी प्रकार की अवांछित और विधि विरुद्ध कार्यवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
