जयपुर 12 अक्टूबर | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन कर यह पर्व मनाता है साथ ही पुरे भारत वर्ष में हर जगह पथ संचालन करती है | इस क्रम में आज झोटवाड़ा में भी विजयदशमी उत्सव मनाया गया | जयपुर के झोटवाड़ा नगर में विजयदशमी उत्सव एवं पथ संचलन का आयोजन आदर्श विधा मंदिर स्कुल से शुरू हो कर वही आ कर समापन हुआ | इसमें संघ के पूर्व सरकार्यवाह सुरेश भय्याजी जोशी ने उद्बोधन किया गया । वही इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पैराऑलम्पिक पदक विजेता श्रीमती मोना अग्रवाल रही | पथ सचांलन आदर्श विधा मंदिर से महाराणा प्रताप स्कुल होते हुए कालवाड़ रोड पर गया वहा से जोशी मार्ग होते वापस कांटा चौराहा, बोरिंग चौराहा, मेडिकल सेंटर, बृज बाल स्कुल होते हुए वापस आदर्श विधा मंदिर स्कुल पर पूर्ण हुआ | पथ संचालन को देखने के लोगो का उत्साह देखते ही बन रहा था वही जगह जगह पथ संचालन पर लोगो ने फूल वर्षा कर स्वागत किया |
