जयपुर, 7 अक्टूबर | एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर गंगानगर प्रथम इकाई ने आज कार्यवाही करते हुये मुकेश कुमार पटवारी पटवार हल्का संगीता, को परिवादी से 20 हज़ार रिश्वत राशि लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया है | परिवादी ने शिकायत दी की गिरदावरी रिपोर्ट तैयार करने की एवज में आरोपी मुकेश कुमार ने प्रति बीघा 1 हज़ार रूपये के हिसाब से कुल 25 हज़ार रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है |
जिस पर अति. पुलिस अधीक्षक पवन मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया जा कर उप अधीक्षक भूपेंद्र सोनी ने मई टीम के सूरतगढ़ में ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी रिश्वत की राशि लेते गिरफ्तार किया | आरोपी से पूछताछ, कार्यवाही जारी है |
