जयपुर, 7 अक्टूबर | पुलिस उपयुक्त राशि डोगरा ने बताया कि 1 अक्टूबर को विधाधर नगर में सुबह के समय दो नकाबपोश मोटरसाइकिल सवारों ने राह चलती महिला की चैन तोड़कर फरार हो गये | जिस पर विधाधर नगर पुलिस थाना टीम ने आरोपियों की पहचान एवं तलाश के आस पास के सी सीटीवी फूटेज चैक किये जाकर अंजाम देने वाले बदमासो का रूट मैप तैयार किया गया | जिस पर चैन स्नैचर बदमाश अनिल कुमार योगी, राहुल को सीएसटी में कार्यरत कांस्टेबल रामवतार ने चिन्ह्ति किया गया | उनकी तलाश की गयी लेकिन आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे |
6 अक्टूबर उक्त दोने बदमाशों की पापड़ के हनुमान जी तरफ नालो में बड़ी वारदात करने की फ़िराक में छीपे होने की सूचना मिली जिस पर थाने की टीम ने जंगलो में रात्रि के समय जगली एरिया को सीज कर सर्च किया एवं दोनों बदमाशों का करीब एक घंटा सर्च किया | जिस पर दोनों बदमाश पुलिस बचने के लिए गहरी खाई में कूद गये | सर्च के दौरान खाई में तलाश करने पर दोनों बदमाश नुकीले पत्थरो से जख्मी हालत मिले उन दोनों के शरीर मिटटी से सना हुआ था उनसे चला फिरा नहीं जा रहा था | पुलिस ने उनको उपचार के एस एम एस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है | बदमाश सभी वारदाते अपनी मौज मस्ती व अन्य शौक पूरा करने के लिए किया करते थे |
