Wednesday, January 28, 2026
Homeलोकल न्यूज़बिंदायका थाना पुलिस ने तीन नकबजन व एक शातिर चोर किये गिरफ्तार

बिंदायका थाना पुलिस ने तीन नकबजन व एक शातिर चोर किये गिरफ्तार



जयपुर, 12सितम्बर | बिंदायका थाना पुलिस ने तीन नकबजन व एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल के साथ उपयोग में ली गई स्कूटी चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गयी | पुलिस उपायुक्त पश्चिम अमित कुमार ने बताया कि सुयशजा जोसफ निवासी कनक वृंदावन मंगलम टाउनशिप ने बिंदायका पुलिस थाने में वह अपने मित्र को मकान की चाबी दे कर माता का इलाज कराने के लिए चेन्नई चले गये | जब मेरे मित्र 13 अगस्त लगभग 12 बजे दोपहर हमारे कुत्ते और चिड़िया को खाना दे कर ताला लगा कर चला गया | जब दूसरे दिन 14 अगस्त को दोपहर में आया तो मेरे घर आया तो उसने पाया कि घर के सारे गेट खुले थे घर का सामान बिखरा हुआ पाया तो उसने तुरंत मुझे सूचित किया साथ ही 100 नम्बर शिकायत दर्ज कराई | जब हम घर वापस आ कर चैक किया तो घर से एक डायमण्ड सेट, चार सोने के कड़े, चार सोने की अंगूठी ( बड़ी ), दो सोने की अंगूठी ( छोटी ), चार सोने की बालिया, चार चांदी घडी गायब है |

पुलिस उपायुक्त बताया कि अति पुलिस उपायुक्त पश्चिम नीरज पाठक के निर्देशन में आमिर हसन सहायक पुलिस आयुक्त बगरू के सुपरविजन में भजन लाल पु.नि., मुकेश कुमार एएसआई, छोटू राम हैड कानि, विपिन कुमार कानि , श्रीराम कानि की विशेष टीम गठन किया गया जिसने सूचना एकत्र कर तकनीकी सहायता से काना कमती, अमन पाल मीणा, विशाल शर्मा, शारुख मंसूरी कड़ी पूछताछ में अपराध करना काबुल किया जिस पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया | अपराधियों ने बताया कि दिन में सुने मकानों की रैकी करते जिन मकानों पर गेट पर ताले लगे होते उनको चिन्हित कर दो तीन रैकी कर रात में वारदात को अंजाम देते |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular