जयपुर, 12 सितम्बर। निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग मनीष गोयल ने बताया कि राज्य स्तरीय हिन्दी दिवस समारोह 14 सितम्बर शनिवार को मुख्य सभागार, सवाई मानसिंह चिकित्सा महाविद्यालय, न्यू एकेडेमिक ब्लॉक, जवाहर लाल नेहरू मार्ग, जयपुर में आयोजित किया जाएगा। गोयल ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी, विशिष्ट अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत एवं विधायक सिविल लाइन्स गोपाल शर्मा होंगे। समारोह के मुख्य वक्ता शासन सचिव, कार्मिक विभाग डॉ के के पाठक होंगे। समारोह की अध्यक्षता शासन सचिव, स्कूल शिक्षा, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग कृष्ण कुणाल करेंगे।

