जयपुर, 30 अगस्त। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पूज्य संत रेवासा अग्रपीठाधीश्वर श्री श्री 1008 राघवाचार्य जी महाराज के देवलोकगमन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संवेदना संदेश में कहा कि महाराज श्री का जीवन सदैव धर्म, संस्कार और मानव सेवा के लिए समर्पित रहा है । उन्होंने अपनी वाणी से जनमानस को जागरूक करते हुए सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी और अपने जीवन से समाज को सत्य, धर्म एवं सेवा का संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम जन्मभूमि आंदोलन में उनका उल्लेखनीय योगदान रहा। वैदिक एवं संस्कृत शिक्षा को प्रोत्साहन देने के उनके महती प्रयास सदैव अनुकरणीय रहेंगे। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और शोकाकुल अनुयायियों को इस असीम पीड़ा को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
कल होगा |

राघवाचार्य महाराज का अंतिम संस्कार कल किया जायेगा | वही उनके स्थान पर नए पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य होंगे | आपको बता दे कि राघवाचार्य महाराज ने नो साल पहले वसीयत लिख दी थी उस वसीयत को महाराज के निधन के बाद सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने पढ़कर सुनाई जिसके अनुसार राजेन्द्र दास देवाचार्य मलूक पीठाधीश्वर बंसीवट वृंदावन को रेवासा पीठाधीश्वर के रूप में उत्तराधिकारी घोषित किया है |
