Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानपीआरएसआई का स्नेह मिलन समारोह हुआ 

पीआरएसआई का स्नेह मिलन समारोह हुआ 


जयपुर |  पब्लिक रिलेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के जयपुर चैप्टर की नवगठित कार्यकारिणी की ओर से स्नेह मिलन समारोह जयपुर के झालाना स्थित ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में चैप्टर के वरिष्ठ एवं नवचयनित सदस्यों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और रात्रि भोजन के साथ रंगारंग संध्या का आनंद लिया। अध्यक्ष वीरेंद्र पारीक ने बताया कि एकता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विविधता का जश्न मनाने की पीआरएसआई की परंपरा को जारी रखते हुए इस कार्यक्रम में गायन, संगीत, कविता तथा अन्य विधाओं में सदस्यों ने उत्साह से भाग लिया। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि प्रदेश स्तर पर संस्था का विस्तार किया जाए।
   
इस अवसर पर कार्यकारिणी के साथ संस्थापक सदस्यों का माल्यार्पण एवं सम्मान किया गया। वरिष्ठ जनसंपर्क कर्मी कल्याण सिंह कोठारी, आर के राज, के पी वर्मा, आर एस जोशी और महेंद्र मधुप का विशेष अभिनंदन किया गया। साथ ही, चैप्टर की सदस्यता ग्रहण करने वाले नए सदस्यों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर वी के सिंघवी, रामफूल गुर्जर, एच के झा, हरिचरण सिंघल, प्रहलाद गुप्ता का सम्मान किया गया | कार्यक्रम में श्रीमती रेशमा खान, फारूख अफरीदी, जीतेंद्र द्विवेदी, आत्माराम सिंघल, श्रीमती वीणा करमचंदानी, वीरेंद्र पारीक, श्रीमती कविता जोशी, प्रहलाद गुप्ता, श्रीमती राधा गुप्ता, कन्हैयालाल भ्रमर,  ओ.पी. चंद्रोदय, एस.के. शर्मा तथा  नवल डांगी सहित अन्य ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से समां बांधा। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष श्रीमती कविता जोशी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन शेखर पारीक ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular