जयपुर 17 अगस्त | आर जी कर मेडिकल कॉलेज, कलकत्ता (प. बंगाल) में महिला रेजिडेंट चिकित्सक की दुष्कर्म, हत्या और तत्पश्चात इस अमानवीय घटना से आहत हो कर शांतिपूर्ण तरीके से न्याय की मांग कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स पर रात्रि में भीड़ द्वारा किए गए जान लेवा हमले के विरोध में देशभर के चिकित्सक आंदोलित है। जिसके तहत अखिल राजस्थान सेवारत चिकित्सक संघ (अरिस्दा ) के समस्त सेवारत चिकित्सक संपूर्ण भारत के साथ साथ राजस्थान के चिकित्सा संगठनों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन में शामिल हो ते हुए इस वीभत्स अपराध में शामिल वास्तविक अपराधियों को चिन्हित एवं गिरफ्तार कर, दिवंगत चिकित्सक को न्याय और सभी चिकित्सकों के कार्यस्थल पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन के तहत कल दिनांक 17 अगस्त शनिवार को पेन डाउन करते हुए OPD सेवाओं का बहिष्कार करेंगे एवं संस्थान में उपस्थित रहते हुए काली पट्टी बांधकर आईपीडी और अति आवश्यक चिकित्सा सेवाएँ जारी रखते हुए अपना विरोध प्रदर्शित करेंगे |

