जयपुर, 7 अगस्त | आराध्य देव गोविंद देव जी ने अपने भक्तों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। ठिकाना मंदिर श्री गोविंददेवजी मंदिर में सभी गोविंद भक्तों को ” एक पेड़ देश के नाम ” पर्यावरण महोत्सव के तहत अधिक से अधिक पेड़ लगाकर धर्म लाभ प्राप्त करने का संकल्प कराया । महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने तुलसा माता का पूजन कर परिक्रमा की एवं ठाकुर श्री जी को 108 तुलसी जी की माला धारण करवाई । मंदिर आने वाले दर्शनार्थियों ने भी तुलसा जी की परिक्रमा कर पूजा अर्चना की । मंदिर मंहत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर जी के विशेषाधिकारी जे एन विजय ने पर्यावरण महोत्सव के अंतर्गत 11000 पौधों का पौधरोपण की शुरुआत हुई । ये पौधे कोटा सहित प्रदेश के विभिन्न भागों में लगाए जाएंगे । करीब एक दर्जन किस्म के यह पौधे 3 से 4 फीट ऊंचाई के हैं । धूप झांकी में महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने सावन माह में तुलसी के 1100 पौधों का निशुल्क वितरण किया ।

ठाकुर जी धारण की विशेष पोशाक
सावन की तीज के चलते आज ठाकुर श्री जी का विशेष श्रृंगार किया गया उन्हें लाल रंग की लप्पा जामा पोशाक धारण करवाई गई । महंत अंजन कुमार गोस्वामी जी द्वारा घेवर का भोग धूप झांकी में अर्पण किया गया और छप्पन भोग की झांकी सजाई गई । ठाकुर श्री गोविन्द देव जी को राधा जी संग आज झूला झुलाया गया |
