जयपुर, 3 अगस्त | हाथोज के महंत स्वामी बालमुकुंद आचार्य की गृह ग्राम पंचायत हाथोज जयपुर में स्थित सभी सरकारी स्कुल के 50 छात्रों ने राजस्थान विधानसभा का शैक्षिक भ्रमण किया। छात्रों ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही को देखा तथा किस प्रकार हमारे द्वारा चुने हुए जनप्रतिनिधि विधानसभा में आमजन के विकास के लिए सदन में अपनी हिस्सेदारी का निर्वहन करते हैं सभी गतिविधियों को नजदीक से देखा। छात्रों ने प्रश्नकाल व शून्यकाल के बारे में जानकारी प्राप्त की। राजस्थान विधानसभा के ऐतिहासिक भवन की शिल्पकला बनावट को देखकर छात्रों में रोमांच देखा गया। छात्रों के साथ आये शिक्षकों के चेहरे पर भी पहली बार विधानसभा को देखकर अत्यधिक प्रसन्नता दिखाई दी एवं इसके लिए हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य का आभार व्यक्त किया साथ ही इस तरह सभी छात्रों द्वारा अपने अपने विधानसभा क्षेत्र के छात्रों को विधानसभा दिखाये जाने की अपील भी की।

