जयपुर, 2 जुलाई | राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीना व प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने मुख्यमंत्री, चिकित्सा मंत्री , वित्त मंत्री को पत्र प्रेषित कर हजारों नर्सेज के लिए शिक्षा विभाग की तर्ज पर नर्सिंग निदेशालय खुलवाने की मांग उठाई है। विगत 10 वर्षों से नर्सेज संवर्ग के लिए अलग से नर्सिंग निदेशालय बनाए जाने के लिए मांग चली आ रही है जिससे करीब 80 हजार नर्सेज एवं लाखों नर्सिंग छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे एवं चिकित्सा विभाग में आवंटित होने वाला बजट नर्सेज के वेलफेयर (उच्च अध्ययन राजकीय आवास हॉस्टल ऑडिटोरियम) के लिए भी उपयोग हो सकेगा।


मुख्यमंत्री के मंत्री गणों के निवास पर विज्ञापन प्रेषित करने के दौरान प्रदेश प्रवक्ता बने सिंह बंसीवाल जयपुर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष ज्योति स्वामी प्रदेश उपाध्यक्ष बत्ती लाल मीणा राहुल जाखड़ प्रदेश सचिव भवजीत सैनी संयुक्त सचिव रॉबिन शर्मा जिला संयोजक जयपुर ओम प्रकाश लश्करी महिला संगठन मंत्री बीना स्वामी एवं सलाहकार विनोद शर्मा मौजूद रहे।
