जयपुर। जलदाय विभाग राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राम प्रताप मीणा सहायक अभियंता कार्यालय पानीपेच अमानीशाह चौकी से अपनी 35 साल की राजकीय सेवा बाद सेवा निवृत हो गए । रामप्रताप मीणा पंप चालक के पद पर कार्यरत थे और पंप चालक के अलावा संघ में भी सक्रिय रूप से कार्य करते हुए कर्मचारियों के अनेक काम करवाए जिसमे पदोन्नति का मामला हो या वेतन विसंगति का हो इन सब मांगों को लेकर राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ के बैनर तले धरने प्रदर्शन आंदोलन में ही नहीं बल्कि आमरण अनशन में भी सहयोग किया और कर्मचारियों की मांगे जब तक पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रखा जिसका परिणाम स्वरूप आज राजस्थान जल विभाग की वेतन में विसंगति और पदोन्नति हो सकी जिसको कर्मचारी सदैव याद रखेंगे ।
अमानी शाह चौकी पर आयोजित समारोह में सर्कल के अधीक्षण अभियंता भवानी सिंह शेखावत, अधिशासी अभियंता दीपक शर्मा ने मीना को माला शाल,साफा,व,सूटकेस ,भेट कर विदाई पार्टी दी इसी दौरान सभी कर्मचारियों ने मीणा को फूल मालाओं से लाद दिया । समारोह के दौरान कर्मचारी नेता मीणा के द्वारा किए गए कर्मचारी हित व,राज की सेवा मैं किए गए कार्यों की सभी नेताओं और अधिकारियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की गई।
मीणा ने उपस्थित सभी कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने जो भी आप लोगों के बीच रहकर आपके सहयोग से 35 वर्ष राजकार्य किया और आप लोगों के सहयोग से कई आंदोलन किए ,उसमें आप लोगों ने सहयोग करने पर आज आप सभी की सभी की मांग पूरी हुई साथ सभी को ईमानदारी से कार्य करने वह एक जुट रहने की अपील की ।
इस मौके पर अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ अधीक्षण अभियंता भवानी सिंह शेखावत अधिशासी अभियंता दीपक शर्मा, कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल शर्मा, प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत, कोषाध्यक्ष प्रभु सिंह रावत, शहर अध्यक्ष शाहिद उद्दीन, उपाध्यक्ष विजय सिंह, जिला महामंत्री बनवारी लाल सैनी, मालचंद सिंधी, लालचंद शर्मा, कर्मचारी नेता समीम कुरेशी सहायक अभियंता निशांत कुमार, प्रशांत वर्मा, कीर्ति व्यास, हंसराज गुर्जर कनिष्ठ अभियंता राजकुमार यादव, रामनिवास सैनी, सुरेश सैनी, लक्ष्मण शर्मा, अशोक शर्मा, शब्बीर मोहम्मद, अनवर हुसैन, कजोड़ सैनी, टेक बहादुर, तेज प्रकाश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, राजेश, ड्राइवर शंकर सिंह, मोहब्बत मोहम्मद आरिफ, गोपाल गुर्जर के अलावा संस्थापक का कार्य करने वाले (राजेश शर्मा)सहित कई कर्मचारी उपस्थित रहे ।
