जयपुर 29 जून । रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन ने मानसरोवर, मीरा मार्ग पर स्थित राजकीय संस्कृत विद्यालय को गोद लिया है। रोटरी क्लब ने विद्यालय की जरूरत के अनुसार निर्माण कार्य किये है। शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राजकीय संस्कृत विद्यालय में रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन द्वारा किए गए विकास कार्यों का अवलोकन कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर संस्कृत सचिव श्रीमती पूनम व संस्कृत कमिश्नर विजय पाल सिंह शेखावत उपस्थित रहे। क्लब पदाधिकारियों व स्कूल स्टाफ की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया। रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन की अध्यक्ष रीना गुप्ता, सचिव निखिल महेश्वरी, पार्षद मुकेश लखवानी एवं क्लब के गणमान्य सदस्य भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षा मंत्री दिलावर सिंह ने 11 पौधों के पौधारोपण से की।


आगामी 8 अगस्त को प्रस्तावित पर्यावरण बचाओ अभियान में 8 करोड़ पौधारोपण करने के संकल्प में रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन ने भी अपनी भागीदारी का संकल्प किया। शिक्षा मंत्री ने रोटरी क्लब के कार्यों की सराहना करते हुए सामाजिक संस्थाओं और लोगों से अधिकाधिक पौधे लगाने, गरीब व जरूरतमंद लोगों की सेवा करने का आह्वान किया। रीना गुप्ता ने क्लब के सामाजिक कार्यों से अवगत कराते हुए बताया कि रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन ने इस विधालय के प्रथम चरण में महिलाओं व पुरुषों चार चार टॉयलेट्स तैयार किए हैं । साथ ही एक पानी का टैंक व ओवरहेड पीने के पानी की 2 टंकियों की सुविधा उपलब्ध करवाई गयी है | वही विधार्थियो और शिक्षक वर्ग की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर भी लगाया गया है। रोटरी क्लब जयपुर क्राऊन की ओर से 25 से 30 लाख तक के कार्य आगामी समय में करेगा। कार्यक्रम के अंत में रोटेरियन निखिल महेश्वरी ने शिक्षा मंत्री और अन्य गणमान्य अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
