Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थाननिदेशक आरसीएच ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसी का निरीक्षण   

निदेशक आरसीएच ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिरसी का निरीक्षण   



जयपुर, 23 मई। निदेशक आरसीएच डॉ. सुनीत सिंह राणावत ने शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिरसी का निरीक्षण किया। इस दौरान परियोजना निदेशक (टीकाकरण) डॉ. रघुराज सिंह भी मौजूद रहे। डॉ. राणावत ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपलब्ध सभी स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ओपीडी में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए, ताकि मरीजों को सुगमतापूर्वक उपचार उपलबध हो सके। उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों को पंजीयन एवं जांच के लिए ज्यादा समय कतारों में खड़ा नहीं रहना पड़े, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।  उन्होंने कहा कि रोगियों एवं परिजनों के साथ अस्पताल में अच्छा व्यवहार हो तथा उनके लिए छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था हो। लू एवं तापघात को देखते हुए समस्त वार्डों में कूलर तथा पंखों की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही मौसमी एवं गर्मी जनित बीमारियों के उपचार के लिए पुख्ता प्रबंध किए जाएं।
   
डॉ. राणावत ने वार्ड में बायो वेस्ट मैनेजमेंट व्यवस्था में सुधार लाने, वार्ड में हब कटर का उपयोग करने, कलर कोड के अनुसार कचरा पात्र रखने और बायोवेस्ट का नियमानुसार निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत अस्पताल में सभी दवाओं की उपलब्धता रखी जाए। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि लाभार्थियों के टीकाकरण करने के पश्चात यू-विन में रियल टाइम डाटा की एंट्री की जा रही थी। ड्यू-लिस्ट के अनुसार समस्त लाभार्थियों को सूचित कर बुलाया गया था। टीकाकरण के लिए भीड़ को देखते हुए निदेशक (आरसीएच) ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस अभियान के तहत माह की 9, 18, 27 तारीख को भी टीकाकरण किया जाए। इसके अतिरिक्त सप्ताह में दो दिन (गुरुवार तथा एक अतिरिक्त दिन) एमसीएचएन दिवस आयोजित किए जाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular