Saturday, December 6, 2025
Homeअंतरराष्ट्रीयकेशव अग्रवाल ने अपना लोहा मनवाते हुए शाइनिंग स्टार का अवार्ड  जीता 

केशव अग्रवाल ने अपना लोहा मनवाते हुए शाइनिंग स्टार का अवार्ड  जीता 

जयपुर 21 मई | एक बार फिर से  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर  डंका बजाते हुए  जयपुर प्रवासी दुबई निवासी केशव अग्रवाल पुत्र डॉ. अरुण अग्रवाल  को लगातार दूसरी बार सफल प्रदर्शन के लिए रेडिंगटन ग्रुप, दुबई द्वारा  क्वार्टरली शाइनिंग स्टार का अवार्ड जीता  है ।  यह अवार्ड इन्हें फाइनेंसियल ईयर 2023 – 2024 के तीसरे व चौथ क्वार्टर के लिए दिया गया।  केशव दुबई स्थित रेडिंगटन ग्रुप के मोबिलिटी सोल्यूशंस ग्रुप मैं बिज़नेस मैनेजर हैं।   उन्हे यह अवार्ड जय मोरदानी (वाईस प्रेसिडेंट ), जिम मैथ्यु (प्रेसिडेंट) ,   केशव अग्रवाल,  विश्वानाथ पल्लासेना (सीईओ),  विक्रम् गोपाल (वाईस प्रेसिडेंट) ने दिया साथ ही कहा कि हम इनके आगे भी ऐसे ही बढ़ाने की कामना करते है | 

   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular