सीकर, 17 मई । कल्याण धाम के स्थापना दिवस महोत्सव के उपलक्ष में किन्नर समाज द्वारा सीकर व राजस्थान में पहला महा विशाल महा जागरण होगा। कार्यक्रम की संयोजक माही शेखावत ने बताया कि आगामी 22 मई 2024 बुधवार को रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक मां भगवती का विशाल जागरण कल्याण धाम के स्थापना दिवस के उपलक्ष में सीकर में पहली बार किया जाएगा | उन्होंने बताया कि जागरण में नटराज आर्ट ग्रुप सिरसा हरियाणा द्वारा मां काली मैया, शंकर पार्वती, मां भगवती की अनेक सजीव झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही पंजाब व हरियाणा से पधारे गायक कलाकारों द्वारा मां भगवती की सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। कार्यक्रम पूरी रात्रि चलेगा। उन्होंने बताया कि किन्नर समाज द्वारा सीकर व राजस्थान में पहला आयोजन किया जा रहा हैं। साथ ही कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान गदीनशीन पायल बाई, पिंकी बाई, लवली बाई, सौम्या बाई, आरती बाई, सारिका बाई एवं माही शेखावत मौजूद रही।


