Wednesday, January 28, 2026
HomeहरियाणाKMP एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग...

KMP एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी आग से 9 लोगों की दर्दनाक मौत



नूह, 18 मई | हरियाणा के कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर श्रद्धालुओं से भरी एक बस में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. बस में सवार सभी लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं | हरियाणा के नूंह में कुंडली मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हो गया | श्रद्धालुओं से भरी टूरिस्ट बस में आग लग गई |  इस हादसे में 9 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई|  वहीं कई लोग घायल हो गए. घटना देर रात 2:00 बजे की है |  घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है बस मथुरा से जालंधर जा रही थी | घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची साथ ही फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया | बस की खिड़कियां तोड़कर घायलों को निकाला गया इस हादसे में 9 लोग बुरी तरह से झुलस गए थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई |  वहीं कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनको स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है | 
   
पुलिस के मुताबिक, बस में सवार सभी लोग पंजाब और चंडीगढ़ के रहने वाले हैं ये लोग बस से मथुरा और वृंदावन दर्शन वापस घर लौट रहे थे  तभी एक्सप्रेसवे पर हादसा हुआ | बस में सवार एक श्रद्धालु के मुताबिक, सभी लोग रिश्तेदार है सभी ने मथुरा- वृंदावन दर्शन का प्लान बनाया था |  बस में सवार कुल 60 लोग थे, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं सभी लोग बस से घर लौट रहे थे |  तभी बस में आग लग गई  श्रद्धालु ने बताया कि देखते ही देखते आग चारों ओर फैल गई  जैसे-तैसे उसने बस से निकलकर उसने जान बचाई |  आग की लपटों को देख आसपास के गांव वाले भागे-भागे एक्सप्रेस वे पर पहुंचे. स्थानीय लोगों ने बस पर पानी डालना शुरू किया लेकिन आग की लपटें तेज थीं  फिर गांव वालों ने बस की खिड़कियां तोड़कर लोगों को निकालना शुरू किया. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular