जयपुर, 6 मई | राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार स्कूल शिक्षकों के लिए मोबाइल फोन के साथ प्रवेश पर प्रतिबंध लगाएगी | आपको बता दे कि राज्य में 70,000 से अधिक सरकारी स्कूल हैं | उन्होंने बताया कि मोबाईल अब एक बीमारी बन गया है | स्कूलों में पुरुष और महिला समेत कई शिक्षक शेयर बाजार और अन्य कर्मचारियों पर नजर रखते रहते हैं इसलिए हमने फैसला किया है कि कोई भी स्कूल में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश नहीं करेगा | उन्होंने कहा कि स्कूल में ले जाया गया कोई भी मोबाइल प्रिंसिपल की निगरानी में रखा जाना चाहिए | किसी भी आपात स्थिति के लिए प्रिंसिपल का फोन खुला रहेगा | यह कदम बच्चों की पढ़ाई में होने वाले नुकसान को कम करने के लिए यह फैसला लिया गया है |


