जयपुर, 15 अप्रैल। 14 अप्रैल को सामाजिक समरसता एवं भारत के संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जन्म जयंती हवामहल विधानसभा क्षेत्र के सभी वार्डो में बाबा साहेब को पुष्पांजलि अर्पित कर, सेवा दिवस के रूप में मनाई गई। स्वामी बालमुकुंद आचार्य ने बताया कि टीम हवामहल द्वारा जयसिंहपुरा खोर में बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें नमन किया और क्षेत्र की बस्तियों में जाकर कन्याओं की पूजा अर्चना कर उन्हें भोजन कराया गया। स्वामी जी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र स्थित गांधी बस्ती ब्रह्मपुरी में 101 कन्याओं को भोजन कराया गया और उनका आशीर्वाद लिया। साथ ही नगर निगम कॉलोनी आमेर रोड पर देवी स्वरूपा कन्याओं को भोजन कराया गया। स्वामी जी ने आज की युवा पीढ़ी से अंबेडकर जी से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्गो पर चलने का आह्वान किया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष कैलाश जांगिड़, पार्षद सुरेश सैनी, नंदकिशोर सैनी एवं पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण साथ रहे।


