Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानसी-विजिल नियंत्रण कक्ष एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का पर्यवेक्षकों ने किया निरीक्षण

सी-विजिल नियंत्रण कक्ष एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का पर्यवेक्षकों ने किया निरीक्षण


जयपुर, 03 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय पर्यवेक्षक श्योदान सिंह भदौरिया एवं देवाशीष पॉल ने बुधवार को जिला निर्वाचन कार्यालय स्थित प्रकोष्ठ एवं नियंत्रण कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया प्रभारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) सुरेश कुमार नवल ने व्यय पर्यवेक्षकों को नियंत्रण कक्ष एवं प्रकोष्ठों की कार्यप्रणाली एवं कार्यप्रगति की विस्तृत जानकारी प्रदान की। नवल ने सोशल मीडिया सेल एवं लाइव वेब कास्टिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी। उन्होंने जानकारी दी कि सी-विजिल एप पर आदर्श आचार संहिता प्रभावी होने के बाद से अब तक प्राप्त 151 में से सभी 151 शिकायतों का निस्तारण किया जा चुका है। सोशल मीडिया प्रभारी ऋतेश कुमार ने बताया कि जिले में सी-विजिल पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 43 मिनट से भी कम है। जो कि लोकसभा चुनाव के तहत पूरी टीम का सतर्कता एवं समर्पण भाव से कार्य निष्पादन का परिणाम है। इस दौरान पर्यवेक्षकों ने सी-विजिल एप पर प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
   
वहीं, मीडिया प्रकोेष्ठ के निरीक्षण के दौरान सह प्रभारी, मीडिया प्रकोष्ठ  हेतप्रकाश शर्मा पर्यवेक्षकों को जानकारी दी कि एमसीएमसी कंट्रोल रूम में 24 घंटे राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय न्यूज चैनल्स एवं एफएम चैनल्स की प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित होने वाली पेड न्यूज एवं फेक न्यूज पर भी पूरी नजर रखी जा रही है। व्यय पर्यवेक्षकों ने सी-विजिल कंट्रोल रूम, चुनाव नियंत्रण कक्ष, आदर्श आचार संहिता नियंत्रण कक्ष एवं एमसीएमसी प्रकोष्ठ का निरीक्षण किया एवं संबंधित अधिकारियों को नियंत्रण कक्षों में व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। व्यय पर्यवेक्षकों के निरीक्षण के दौरान निर्वाचन लेखा सेवा, जनसंपर्क सेवा, सूचना एवं प्रौद्योगिकी सेवा एवं मंत्रालयिक सेवा के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular