Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानग्रामीण महिला सशक्तिकरण के लिए सिद्धि सखी परियोजना में प्रवीणलता संस्थान...

ग्रामीण महिला सशक्तिकरण के लिए सिद्धि सखी परियोजना में प्रवीणलता संस्थान और आवास फाउंडेशन की भागीदारी



जयपुर, 19 मार्च । प्रवीणलता संस्थान और आवास फाउंडेशन ने ग्राम सिद्धि सखी परियोजना के माध्यम से जयपुर के आमेर और जमवा रामगढ़ तहसील के 30 ग्राम पंचायतों की 30 ग्रामीण महिलाओं को विभिन्न कौशल के हिसाब से महीने भर की ट्रेनिंग के पश्चात उनका लघु व्यवसाय खुलवाया l

संस्थान की फाउंडर भारती सिंह चौहान ने बताया कि ग्राम सिद्धि परियोजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक,सामाजिक और स्वास्थ्य की दृष्टि से सुदृढ़ एवं आत्मनिर्भर बनाना है जिससे यह न केवल अपने गाँव के विकास में योगदान देने लायक़ बन सके बल्कि आने वाले समय में गाँव का नेतृत्व कर सकने में भी सक्षम हो सके l अनेक विषयों से संबंधित 15 से 30 दिनों की ट्रेनिंग को आमेर और जयपुर के विभिन्न जगहों पर आयोजित किया गया l कार्यशालाओं में ग्रामीण महिलाओं को उनके हुनर के हिसाब से एडवांस ट्रेनिंग देकर सक्षम बनाने का प्रयास किया गया l ट्रेनिंग के पश्चात यह ग्रामीण महिलाएँ हमारी प्रोग्राम की ग्राम सिद्धि सखी कहलाई गई l


इन कार्यशालाओं में गोबर से लकड़ी और दीये,आर्गेनिक खेती, ओषधियें और इंडोर पौधों की नर्सरी, लाख से बने चूड़े और चूड़ियाँ, आरी-तारी का काम, लकड़ी के नक़्क़ाशी किए खिलौने और घरेलू साजसज्जा के किए काम आने वाली चीजे,ब्यूटी पार्लर का कोर्स, जुट से बने दरियाँ बैग,चटाई, सिलाई में स्टाइलिश पोशाक और फ़ैन्सी स्टोर,पेंटिंग और एम्ब्रायडरी,मंगोड़ी पापड़ इत्यादि की ट्रेनिंग दी गई l

ग्रामीण इलाक़ों में पशुघन का विशेष महत्त्व रहता है इसलिए अच्छी नस्ल के पशु भी ग्राम सिद्धि को उपहार स्वरूप दिए गए जिससे अच्छी नस्ल के बच्चे और दूध का उत्पादन बढ़ सके l साल भर की परियोजना में समय समय पर विभिन्न कार्यशालाओं के माध्यम से इन्हें वीमेन एंटरप्रेनियोरशिप और फाइनेंशियल इंक्लूजन की भी ट्रेनिंग दी गई l समय समय पर इन्हें क्राफ़्ट मेले कॉर्पोरेट एक्ज़ीबिशन में भी अपनी व्यक्तिगत क्षमता का भी आँकलन करने का अवसर दिया गया l

आवास फाउंडेशन के सीएसआर हेड मुकेश पुरोहित ने बताया कि यह महिलाएँ ट्रेनिंग लेकर इतनी सक्षम हो गई है कि अब अपना रोज़गार शुरू कर आर्थिक रूप से स्वाबलंबी बन सकती है lसभी 30 ग्राम सिद्धि सखियों को अपना रोज़गार शुरू करने के लिए उनकी ज़रूरत के हिसाब से आवास फ़ाउंडेशन द्वारा सीड फंड्स वितरित किए गए l

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular