Wednesday, December 10, 2025
Homeराजस्थानयज्ञ के माध्यम से मन शुद्ध होता है साथ हि पर्यावरण...

यज्ञ के माध्यम से मन शुद्ध होता है साथ हि पर्यावरण शुद्ध होता है – स्वामी बालमुकुंदाचार्य



जयपुर, 28 फरवरी। स्वामी बालमुकुंदाचार्य जयसिंहपुरा खोर में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा एवं 11 कुंडीय महायज्ञ के समापन पूर्णाहूति में सम्मिलित हुए। उन्होंने अपने संबोधन में इस ज्ञान गंगा अनुष्ठान में श्रीमद् भागवत महापुराण श्रवण करने वाले जयसिंहपुरा खोर वासियों को वेदों में सबसे श्रेष्ठ कर्म यज्ञ के महत्व के बारे में बताया तथा आयोजन के लिए पूरी कमेटी को बहुत-बहुत बधाई दी। विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि आप ऐसे दिव्य अनुष्ठान के द्वारा इस क्षेत्र में धर्म का जागरण निरंतर करते रहे और हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी बहुत अच्छा है। उनको इस माध्यम से भगवान से जुड़ने का, सत्संग का, अच्छी संगत का, स्वभाव में भगवान का अध्यात्म का, स्वभाव में आचार्य विचार रखने का अवसर मिलता है।

उन्होंने कहा कि हवामहल क्षेत्र में निरंतर समृद्धि हो, सुख रहे प्रेम रहे और इस दिव्य अनुष्ठान के माध्यम से इस क्षेत्र में समृद्धि बढ़ती रहे, यही मंगल कामना भगवान के चरणों में करूंगा क्योंकि हम लोग सभी अमृत महोत्सव मना रहे हैं। राम राज्य की स्थापना हो गई है। भव्य दिव्य मंदिर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में बनकर तैयार हो गया है, प्रभु राम विराजमान हो गए और चारों ओर विकास की गंगा को पंख लगे हैं। 2014 के बाद निरंतर पूरे देश में सुख शांति समृद्धि ऐतिहासिक परिवर्तन देश में आया है और देश का आध्यात्मिक सांस्कृतिक जिस प्रकार से पुनः उत्थान हुआ है, यह ऐतिहासिक काम हुआ है। इसी उत्सव को मना कर भगवान से यही प्रार्थना करेंगे कि प्रभु ऐसी कृपा करें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनेंगे ही लेकिन ऐसी कृपा और करें कि आने वाले समय में 400 पार, फिर मोदी सरकार ऐसी कृपा फिर करें ताकि यह धर्म की धर्म ध्वजा और भारत का तिरंगे का मान सम्मान निरंतर बढ़ता रहे। वही क्षेत्र के विकास की हम लोग निरंतर प्रतिबद्ध हैं। भारतीय जनता पार्टी की आपकी अपनी सरकार राजस्थान में बनी है उसी क्रम में जो काम 5 साल से नहीं हुए थे 5 साल से आप हम संघर्ष कर रहे थे हमारे पार्षद सब प्रतिदिन जिन कामों को लेकर जाते थे उन कामों के लिए इन्हें वापस लाठी भाटा खाकर आना पड़ता था उनकी सुनाई नहीं होती थी लेकिन अब समय अनुरूप है अनुकूल है। क्षेत्र में 6 महीने में बहुत कुछ परिवर्तन नजर आएगा इसलिए आप निश्चित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular