Monday, December 8, 2025
Homeराजस्थानफुजैराह के प्रिंस ने किये श्री गलता गादी के दर्शन, गलतापीठाधीश्वर महाराज...

फुजैराह के प्रिंस ने किये श्री गलता गादी के दर्शन, गलतापीठाधीश्वर महाराज जी से लिया आशीर्वाद

जयपुर, 27 फरवरी |  उत्तर भारत की प्रमुख श्री वैष्णव पीठ उत्तर तोताद्रि श्री गलता जी में फुजैराह के प्रिंस ने दर्शन किये। यू. ए. ई. के फुजैराह के प्रिंस श्री मोहम्मद बिन हमद बिन मोहम्मद अल शर्की ने गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य महाराज से आशीर्वाद लिया एवं फुजैराह के मंगल की कामना की। इसके बाद  श्रीनिवास भगवान के समक्ष फुजैराह एवं यू. ए. ई. की उन्नति, सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। गलता पीठाधीश्वर स्वामी श्री गलता पीठ के युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र ने प्रिंस को श्री गलता जी स्थित सभी मंदिरों के दर्शन करवाये। प्रिंस ने प्राचीन हनुमान मंदिर व अखण्ड ज्योति के दर्शन भी किये। गलता पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशाचार्य जी महाराज ने प्रिंस एवं उनके साथ आये अन्य दर्शनार्थियों को प्रसाद दिया।

इसके पश्चात प्रिंस युवाचार्य स्वामी राघवेन्द्र के साथ सूर्य कुण्ड पर गए एवं पवित्र गालव गंगा के दर्शन किए। प्रिंस लगभग आधे घण्टे श्री गलता जी में रहे, यहाँ के इतिहास व आध्यात्मिक महत्व को जानकर अत्याधिक प्रभावित हुए। इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है श्री गलता पीठ सैंकड़ों वर्षों से विश्व भर के राजा-महाराजाओं, राष्ट्राध्यक्षों, राजदूतों की आस्था का केन्द्र रहा है एवं समय-समय पर राष्ट्रों एवं विश्व के कल्याणार्थ राष्ट्रप्रमुख यहाँ आते रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular