जयपुर, 26 फरवरी | आरसीए में चल रही उठा पटक के बीच ही आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने इस्तीफा दे दिया | गहलोत ने कहा कि राजस्थान क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद से स्वेच्छा से इस्तीफा देता हूं | मुझे जानकारी मिली है कि मेरे खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश भी कर दिया है आरसीए के किसी भी पदाधिकारी या सदस्य ने मुझसे चर्चा नहीं की और ना ही किसी मुद्दे पर असहमति व्यक्त नहीं की अन्यथा मैं तो पहले ही अपना इस्तीफा दे चुका होता | मेरे लिए पद नहीं राज्य की क्रिकेट व क्रिकेट खिलाड़ियों का भविष्य महत्वपूर्ण, मैं भविष्य में क्रिकेट, क्रिकेटरों और क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा उपलब्ध रहूंगा | सरकार बदलने के बाद से आरसीए के साथ देष की भावना से कार्रवाई करना शुरू किया | गैर वाजिब तरीके से जल्दबाजी में आरसीए के दफ्तर की तालेबंदी तक कर दी गई | मुझे टारगेट कर आरसीए में अविश्वास का माहौल बनाने के प्रयास शुरू कर दिए | क्रिकेट का जो सकारात्मक माहौल बना है उसके खराब होने का भी अंदेशा है | वही सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के 29 जिला संघों ने किए प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कर अविश्वास प्रस्ताव के माध्यम से वैभव को हटाने की कवायद शुरू कर दी थी |


