जयपुर । पुलिस उपायुक्त (पूर्व) ज्ञानचंद यादव एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर (उत्तर) अलका विश्नोई ने शनिवार को केंद्रीय कारागार, जयपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कारागार में सुरक्षा, कैदियों के बैरक, ड्यूटी पर नियोजित कार्मिकों सहित अन्य जरूरी व्यवस्थाओं एवं इंतजामों का जायजा लिया। विशेष चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अगुवाई में निरीक्षण दल में 2 अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, 4 सहायक पुलिस आयुक्त, 20 थानाधिकारी एवं 310 पुलिसकर्मी शामिल रहे। टीम ने सभी बैरक की तलाशी ली। तलाशी के दौरान निरीक्षण दल को किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली। पुलिस उपायुक्त एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कारागार में नियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को तमाम जरूरी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण दल ने जिला कारागार, हाई सिक्योरिटी सेल, महिला सेल सहित सभी वार्डों एवं राजकीय संप्रेषण किशोर एवं सुरक्षित गृह में भी व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया। निरीक्षण के बाद जांच दल ने जिला कलक्टर, जयपुर को अपनी संयुक्त जांच रिपोर्ट सौंपी है।


