Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिहवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य  ने नारी शक्ति वंदन समारोह में गैस चूल्हे व...

हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य  ने नारी शक्ति वंदन समारोह में गैस चूल्हे व प्रशस्ति पत्र बांटे



जयपुर । नगर निगम जयपुर हैरिटेज की ओर से जलमहल की पाल पर आयोजित नारी शक्ति वंदन समारोह में हवा महल के विधायक श्री बालमुकुंद आचार्य ने डे.एनयूएलएम राष्ट्रीय शहरी एवं आजीविका मिशन  के तहत स्वयं सहायता समूह की लगभग 40 महिलाओं को प्रमाण पत्र बांटे। बालमुन्दाचार्य ने विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर के तहत प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को गैस चूल्हे भी बांटे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अन्तिम छोर के प्रत्येक व्यक्ति को सभी योजनाओं का लाभ दिला कर सबके जीवन में समृद्धि व खुशहाली लाने हेतु  विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसे अनेक अनूठे अभियान चलाए हैं। हम सबका कर्तव्य है कि हम वंचितों व पात्रों को लाभ पहुंचाने में सहयोग करें।  
   
समारोह में हैनीमेन चेरिटेबल मिशन सोसायटी की सचिव व सनराईज आर्गेनिक ग्रुप आफ कम्पनिज की निदेशक  मोनिका गुप्ता ने बताया कि उन्होनें प्रदेश में 5000 स्वयं सहायता समूह बना रखे है व प्रत्येक सहायता समूह 1 से 2 लाख रूपयेे कमा रहा हैं उन्होनें कहा कि नगर निगम जयपुर हैरिटेज द्वारा पहली बार नारी शक्ति वंदन करना महिलाओं का मनोबल बढ़ाने हेतु एक अनूठा कदम हैं। इस मौके पर पार्षद रामकिशोर, अनिता जैन, रामकिशन जी शर्मा, उपायुक्त मनीषा यादव, उपायुक्त संजू पारीक व उप निदेशक जन सम्पर्क मोतीलाल वर्मा, नंदकिशोर शर्मा, सुरेश सैनी, मनोज वशिष्ठ विकसित भारत संकल्प यात्रा संयोजक जलमहल मंडल,  विकसित भारत संकल्प यात्रा जलमहल मण्डल अध्यक्ष कैलाश जाँगिड, वीर कुमार जैन आदि उपस्थित रहे | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular