जयपुर। निर्वाचन विभाग के निर्देश से गृह जिले में लगे अफसरों को भी बदलने की तैयारी चल रही है। वही आबकारी विभाग ने ऐसे दो दर्जन अफसरों की सूची तैयार कर ली है जो 3 साल से एक ही पद पर जमे हुए है। इनमे से 20 अफसर तो ऐसे जो गृह जिले में ही जमे हुए है । आबकारी विभाग की ओर से तैयार सूची बनी है चर्चा का विषय बनी हुई है । जानकार सूत्रों ने किया खुलासा, सूची में कई ऐसे अफसरों के नाम नहीं जो 3 साल से एक ही पद पर होने के साथ हैं गृह जिले में, जयपुर की एक निरीक्षक तो पांच साल में मात्र पांच माह ही रही जयपुर से बाहर, वहीं 3 अतिरिक्त जिला आबकारी अधिकारी और एक अतिरिक्त आयुक्त हैं गृह जिले में पोस्टेड है।


