जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष खुशीराम मीना ने राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के समक्ष चिकित्सा विभाग में चयनित अभ्यार्थियों की नियुक्ति जारी करवाने के लिए अपना पक्ष रखा। संगठन के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र गुर्जर ने बताया कि नियुक्ति जारी करने से लगभग 20546 चयनित अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा।

वही चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति की मांग के लेकर पिछले कई दिनों पर धरने पर बैठे है। यदि अभ्यार्थियों को नियुक्ति मिलती है तो संसाधनों के साथ-साथ मैनपॉवर पर्याप्त संख्या में मिल सकता है एवं अल्प मानदेय पर कार्यरत संविदा निविदा कार्मिकों को नियमित रोजगार मिल जायेगा।


