जयपुर। भीमराव अम्बेडकर विधि विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह बुधवार को बिड़ला सभागार में आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल कलराज मिश्र एवं कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि उप- मुख्यमंत्री व उच्च शिक्षा मंत्री प्रेमचंद बैरवा रहे। वही समारोह मे विश्वविधालय प्रोपेसर के साथ अन्य स्टाफ के अलावा छात्र छात्राये मौजूद रहे। इस दीक्षांत समारोह के आयोजन में श्री भवानी निकेतन लॉ कॉलेज की छात्राओं को विशेष आमंत्रित किया गया। लॉ कॉलेज प्रिंसिपल डॉ संजय शर्मा के मार्गदर्शन पर छात्राएं इस दीक्षांत समारोह का हिस्सा बनी। छात्रा दीप कंवर ने श्री भवानी निकेतन लॉ कॉलेज की छात्राओं को आमंत्रित करने के लिए विश्वविधालय की कुलपति प्रोफेसर सुधी राजीव का आभार व्यक्त किया।


