Wednesday, January 28, 2026
Homeराजस्थानआयरा और नुपुर मराठी रीति-रिवाज से आज शादी करेंगे

आयरा और नुपुर मराठी रीति-रिवाज से आज शादी करेंगे



उदयपुर |  आमिर खान की बेटी आयरा और नुपुर शिखर मराठी रीति-रिवाज से उदयपुर के होटल ताज अरावली पैलेस में आज शादी करेंगे | दोनों की डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए होटल के मयूर बाग को पूरी तरह से सफेद फूलों की चादर से सजाया गया हैं । यहां पर मराठी रीति-रिवाज से शादी के दौरान फैमिली शूट भी होगा। इससे पहले दिन में होटल के टीरी रेस्टोरेंट में लंच होगा। मंडप को व्हाइट कलर थीम पर सजाया है। बुधवार की सुबह होटल अरावली ताज पैलेस में दूल्हा-दुल्हन के दोस्तों ने वर्कआउट किया। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई। संगीत सेरेमनी में आमिर खान ने जमकर डांस किया | मंगलवार देर शाम को हुई संगीत सेरेमनी में आमिर खान और उनकी एक्स वाइफ रीना दत्ता सहित किरण राव ने जमकर ठुमके लगाए। इसके अलावा आयरा और नूपुर ने भी पंजाबी व बॉलीवुड गानों पर डांस किया। संगीत सेरेमनी में परिवार के सभी लोगों ने जब एक साथ डांस किया तो वहां मौजूद मेहमान भी नाचते नजर आए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular