भरतपुर। बस एक्सीडेंट में जिला अस्पताल में पहुंचे तीन घायलों को आपातकालीन वार्ड में फिजिशियन के अलावा अन्य डॉक्टर उपलब्ध नही हुए जिससे एक महिला की मौत तो वहीं कुछ देर बाद इलाज नहीं मिलने पर दूसरे व्यक्ति की भी मौत हुई। आपको बता दे कि इमरजेंसी में फिजिशियन चिकित्सक ही ड्यूटी पर था जबकि तीन चिकित्सकों की ड्यूटी रहती है ।
एक घायल व्यक्ति के परिजन इलाज के लिए ऊपर वार्डों में लेकर घूमते रहे । अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने से इनकार कर रहा है । भरतपुर में घने कोहरे के चलते हुआ हादसा। सेवर थाना क्षेत्र में बस और टेंपो में भिड़ंत हुई जिसमे टेंपो में सवार एक महिला और एक युवक की मौत हुई वहीं एक बालक गंभीर रूप से हुआ घायल। घायल विजय नगर निवासी करन को इलाज के लिए जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती। वही मृतका राम मूर्ति और महाराज के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। फिलहाल पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी।
