जयपुर | आज जयपुर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का रोड मेगा रोड शो हुआ | यह रोड शो सांगानेरी गेट से करीबन शाम 6.35 बजे शुरू हुआ | प्रधानमंत्री सांगानेरी गेट से रथ में सवार हुए उनके साथ रथ में राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सी. पी. जोशी रहे | रथ बापू बाजार होते हुए नेहरू बाजार में गया वह से अजमेरी गेट किशनपोल होते हुए छोटी चौपड़ पर पंहुचा वहा से प्रधानमत्री का रोड शो त्रिपोलिया बाजार होते हुए बड़ी चौपड़ पर पंहुचा जहा वापस सांगानेरी गेट पर आ कर रोड शो पूरा हुआ |
रोड शो के दौरान जयपुर में भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और मोदी मोदी, जय श्री राम के नारे लगाते रहे | रोड शो में भारी महिलाओ की भागीदारी भी रही आपको बता दे कि यह मोदी मैजिक ही है लोग प्रधानमंत्री को देखने के लिए करीब 2 बजे से यहां आने लग गये थे | प्रधानमत्री मोदी रोड शो के दोनो और हाथ हिला कर लोगो का अभिवादन कर रहे थे और उनकी मुस्कान बता रही थी वह राजस्थान में आने वाले चुनाव परिणामों को लेकर कितना आशस्वत है | जहा जयपुर जहा से मोदी का रोड शो शुरू हुआ वहा पर तीन विधानसभा का आदर्श नगर, किशनपोल और हवामहल पर सीधा असर देखने को मिल सकता है वैसे आपको बता दे कि यह तीनो सीटे अभी कांग्रेस के पास है इस रोड शो के माध्यम से बीजेपी जयपुर की 19 विधानसभा सीटों पर अपना कर रही है |
जयपुरवासियों से इस रोड शो के असर बात करने पर यह निष्कर्ष निकल कर आया कि कही ना कही इसका असर चुनावों में देखने को मिल सकता वैसे यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा कि मोदी मैजिक कितना रहा है लेकिन जितना जनसैलाब इस रोड शो देखने को मिला वह जयपुर के इतिहास में पहली बार है |
