जयपुर | जलदाय विभाग में तकनीकी कर्मचारियों की नई भर्ती करने , लिवरीज राशि बढ़ाने, कार्य प्रभारित कर्मचारी की समयबद्ध पदोन्नति करवाने , पात्र कर्मचारियों को स्टोर मुंशी बनाने , आठवीं पास बेलदारों को सहायक बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर राज्य सरकार को किए हुए वादों को याद दिलाने के लिए आज राजस्थान वाटर वर्क्स कर्मचारी संघ ने जयपुर में संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव के नेतृत्व में सैकड़ो कर्मचारियों ने सरकार द्वारा किए गए वादों को याद दिलाने के लिए हनुमान चालीसा के पाठ करते हुये सद्बुद्धि यज्ञ किया।

संघ के प्रदेश महामंत्री मोहनलाल शर्मा ने बताया कि विभाग में 1992 के बाद तकनीकी कर्मचारियों की नई भर्ती नहीं की गई है कर्मचारी लगातार सेवानिवृत्ति होते जा रहे हैं प्रदेश में बढ़ती आबादी के अनुसार जनता को पानी पिलाने के लिए नई-नई पेयजल की योजनाएं बनाई जा रही है परंतु उन्हें चलाने के लिए विभाग मे कर्मचारी नहीं है । वर्ष 2013 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने तकनीकी कर्मचारियों के 1296 पदों की भर्ती निकली थी परंतु आज तक विभाग में भर्ती नहीं हुई , जिसकी वजह से पेयजल सप्लाई को सुचारू रूप से चलने में बड़ी दिक्कत आ रही है साथ ही विभाग में मीटर रीडरों की कमी की वजह से ना तो उपभोक्ताओं की रीडिंग आ रही है और न हीं बिल वितरण समय पर हो पा रहे है जिससे उपभोक्ताओं को तो नुकसान है ही परंतु सरकार को भी बिना रीडिंग के बिल वितरण होने पर राजस्व का नुकसान हो रहा है , सरकार निजीकरण की बजाय कम से कम 30000 कर्मचारियों की तुरंत नई भर्ती करें जिससे विभाग और सरकार की छवि जनता में स्वच्छ बनी रहे। इसके अलावा 2004 के बाद तकनीकी कर्मचारियों की लिवरीज राशि भी नहीं बढ़ाई गई है महंगाई के अनुरूप तकनीकी कर्मचारियों की लिवरीज राशि भी बढ़ाई जाए।
संघ के प्रदेश प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ने बताया कि बजट घोषणा में मुख्यमंत्री द्वारा कार्य प्रभारित कर्मचारियों को नियमित कर पदोन्नति के आदेश जारी किए थे परंतु दुर्भाग्य से विभागीय अधिकारियों के लापरवाही की वजह से आज तक भी वर्कचार्ज कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं की गई जिससे आक्रोशित कर्मचारियों ने आज ज्योति नगर जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय पर सरकार को अपने किये गये वादों को याद दिलाने के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया।कर्मचारी नेताओं ने सरकार को चेतावनी दी की अगर समय रहते हुए अभी भी कर्मचारियों की नई भर्ती के प्रस्ताव , वर्कचार्ज कर्मचारियों के पदोन्नति और लिवरीज की राशि शीघ्र नहीं बढाई तो कर्मचारी आंदोलन करेंगे। इस मौके पर एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़, संघ के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप यादव, महामंत्री मोहनलाल शर्मा, प्रवक्ता बाबूलाल शर्मा ,उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह शेखावत ,जयपुर शहर अध्यक्ष सहीदउद्दीन, कोषाध्यक्ष प्रभु सिंह रावत, विजय सिंह, रामबक्ष, ओमप्रकाश मीणा ,राजेश कुमार वर्मा , नईम खान , जगदीश प्रसाद , भागीरथ मल , रामनारायण मीणा , राम प्रताप मीणा, जयसिंह मीणा, जगदीश सैनी, मानप्रकाश सैनी, भंवर पूनिया, मालचंद सिंधी , गोपाल लाल शर्मा , गोविंदप्रसाद , सत्यम अग्रवाल , श्रवण चौधरी सहित कई नेता उपस्थित रहे।
