जयपुर। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष खुशीराम मीना के नेतृत्व में सम्पूर्ण राजस्थान मे नर्सेज द्वारा 11 सूत्रीय मांगों को पूरा करवाने के लिए लगातार गांधीवादी आंदोलन किया जा रहा है इसी कड़ी में जेके लोन चिकित्सालय जयपुर में संगठन के जिला संयोजक ओमप्रकाश लसकारी एवं उपाध्यक्ष बलराम घुसिंगा ने राजस्थान सरकार से ठेका प्रथा बन्द करवाने के लिए निवेदन किया सेवाभावी नर्सेज ने कालीपट्टी बांधकर विरोध दर्ज कर मरीजों की सेवा करते हुए गांधीगीरी जारी रखी।
अनुशासन समिति के चेयरमैन अशोक सपोटरा एवं प्रदेश महामंत्री पवन सिंह जादौन ने संयुक्त रूप से बयान दिया कि जब राज्य सरकार द्वारा आश्वासन दिया जा चुका है फिर भी नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगे पूरी नहीं किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है समय रहते सरकार को सेवाभावी नर्सेज की मांगों का उचित समाधान करना चाहिए।
नर्सेज के मुख्य मांगे ठेका प्रथा बंद करवाना वर्तमान नर्सेज भर्ती में पद बढोतरी करवाकर आदर्श आचार संहिता से पहले पूरी करवाना संविदा सेवा काल को पुरानी पेंशन के लिए जुड़वाना केंद्र के समान नर्सेज का वेतन नर्सिंग निदेशालय की स्थापना मेडीकल फोर्स गठन नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार कोरोना प्रोत्साहन राशि का भुगतान करवाना समयबद्ध पदोन्नति एएनएम एलएचवी नर्सिंग ट्यूटर का पद नाम परिवर्तन नर्सिंग छात्र-छात्राओं का स्टाइपेंड वृद्धि करवाना इत्यादि हैं।
