Wednesday, December 10, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान विश्व विधालय में पहली बार पूर्णकालिक महिला कुलपति प्रो. अल्पना कोटेजा ...

राजस्थान विश्व विधालय में पहली बार पूर्णकालिक महिला कुलपति प्रो. अल्पना कोटेजा  के रूप में नियुक्ति हुयी

 जयपुर | राज्यपाल मिश्र ने  राज्य के सबसे पुराने राजस्थान विश्व विधालय जयपुर को पहली बार किसी महिला कुलपति रूप में प्रो. अल्पना कोटेजा  नियुक्ति पर अपनी मुहर लगा दी है | आज राज्यपाल कलराज मिश्र ने राजस्थान विश्व विधालय जयपुर और पंडित दीनदयाल विश्व विधालय, सीकर में कुलपति पद पर नियुक्ति आदेश जारी किये गए है | राज्यपाल ने विश्व विधालयो की कुलपति खोजबीन समिति की सिफारिश पर राज्य सरकार के परामर्श से यह नियुक्तियां की है

 राज्यपाल मिश्र की और से जारी आदेश के अनुसार महात्मा गाँधी अंतरराष्ट्रीय विश्व विधालय वर्धा के मानविकी और समाजशास्त्र विभाग के अधिष्ठाता प्रो. अनिल कुमार राय को पंडित दीनदयाल उपाध्याय शेखावाटी विश्व विधालय सीकर और राज्यपाल विश्व विधालय जयपुर में अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. अल्पना कोटेजा कुलपति पद नियुक्त किया है | राजयपाल ने इनकी नियुक्ति कार्यभार संभालने  तिथि से 3 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक इनमे से जो भी पहले के लिए की गयी है |  

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular