Sunday, December 7, 2025
Homeराजनीतिगहलोत कैबिनेट बैठक मे पेट्रोलियम पर वैट समेत 10 प्रस्तावों पर चर्चा...

गहलोत कैबिनेट बैठक मे पेट्रोलियम पर वैट समेत 10 प्रस्तावों पर चर्चा होगी




जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कैबिनेट और मंत्री परिषद की अहम बैठक बुलाई है। जयपुर में मुख्यमंत्री निवास पर आज दोपहर 2 बजे से कैबिनेट की बैठक शुरू होगी। इसके बाद दोपहर 3 बजे से मंत्री परिषद की बैठक होगी। मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों को जयपुर में रहने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, बैठक का एजेंडा जारी नहीं किया गया है।

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर और राहुल गांधी के 23 सितंबर को जयपुर दौरे के दौरान अहम घोषणाएं सरकार कर सकती है। विधानसभा चुनाव से पहले विभिन्न वर्गों को साधने के लिए गहलोत अहम निर्णय ले सकते हैं। कैबिनेट बैठक में विधानसभा चुनाव के मध्य नजर विभिन्न वर्गों को साधने के लिए अहम फैसले दिए जा सकते हैं। सरकार पेट्रोल-डीजल रेट और वैट पर भी रिव्यू करेगी। चुनाव से पहले प्रदेश में वैट घटाकर जनता को राहत दी जा सकती है। पिछले दिनों पेट्रोल पम्प डीलर्स एसोसिएशन की हड़ताल स्थगित करवाकर सरकार ने 10 दिन में मांगों पर एक्शन लेने का आश्वासन दिया था और उच्च स्तरीय कमेटी बनाई थी। जिसकी रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जा सकता है। सोशल सिक्योरिटी योजनाओं पर सीएम और राहुल गांधी दोनों का ही फोकस है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular