जयपुर। अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा ने तिजारा विधायक संदीप यादव को प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान एवं दिनेश कुमार यादव को युवा प्रदेशाध्यक्ष राजस्थान का नियुक्त किया गया है। 16 सितम्बर 2023 को प्रातः 11 बजे विशिष्ट अतिथि जगदीश यादव अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के कार्यकारी अध्यक्ष एवं चेयरमैन ओ.बी.सी. कमीशन दिल्ली सरकार होंगे | वही अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा राजस्थान की प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार किया जायेगा। इस आयोजन में समाज के युवा वर्ग विशेष रूप से शामिल होंगे। मदन यादव समाज सेवी ने बताया कि इस आयोजन में समस्त यादव समाज के प्रबुद्व साथी एवं समाज के अग्रणी बंधुओं की गरिमामयी उपस्थिति इस आयोजन में रहेगी।
