जयपुर | प्रदेश जनता जल योजना कर्मचारी विगत 10 वर्षों से आंदोलन करते आ रहे हैं जो भी सरकार शासन में रही उसके द्वारा कर्मचारियों को सिर्फ आश्वासन ही दिया जाता रहा है शासन स्तर से मंत्री स्तर तक जब भी वार्ता की गई हर बार सरकार द्वारा जनता जल कर्मचारियों को नियमित कार्य किए जाने का आश्वासन दिया जाता रहा नियमितकरण से संबंधित वित्त एवं कार्मिक सभी स्तर पर लंबित प्रकरण पर कार्रवाई की जाती रही है इन सभी स्तरों पर कार्रवाई पूर्ण होने के बाद ही माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा प्रदेश जनता जल योजना के कर्मचारियों की 13 मार्च 2023 को जल भवन से मुख्यमंत्री निवास तक आयोजित रैली में उपस्थित हजारों कर्मचारियों को आश्वासन दिया गया था कि जनता जल योजना से जुड़े हुए सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा | मुख्यमंत्री महोदय के निर्देश पर आज तक नियमितीकरण नहीं किया गया है एकीकृत महासंघ प्रदेश अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड़ ने प्रेस वार्ता में बताया कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा आश्वासन देकर जनता जल कर्मचारियों को नियमित नहीं करना कर्मचारियों के साथ छलावा और धोखा किया जाना है एक तरफ तो सरकार बिना मांगे ही सब कुछ देने की बात कहती है दूसरी तरफ हजारों कर्मचारी मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी नियमित होने की बाट जो रहे हैं प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश जनता दल श्रमिक यूनियन प्रदेश अध्यक्ष प्रहलाद राय अग्रवाल , घासीराम संगठन मंत्री , बत्ती लाल, विष्णु पाली, विजेंद्र सिंह, अनूप, धनराज, शालू खान, प्रेम सिंह रूपावत, दलपत सिंह, श्रवण सिंह, सुरेश, उदय सिंह, वासुदेव, भागीरथ, राजपाल, तगाराम, दुर्गारामआदि पर्त्रकार वार्ता में उपस्थित सभी पदाधिकारी ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए जनता जल योजना कर्मचारियों को शीघ्र नियमित करने की मांग की गई सभी जिलों से आए पदाधिकारी ने एक ही स्वर में कहा गया कि कर्मचारियों के नियमितीकरण आदेश जारी नहीं होने तक सभी कर्मचारी महापड़ाव में शामिल रहेंगे |
