जयपुर 14 सितम्बर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ गुरुवार को जयपुर दौरे पर रहे। जहां उन्होंने जोबनेर स्थित श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के 11वें स्थापना दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस दौरान धनखड़ ने विश्व विधालय के विधार्थीओ से भी संवाद किया। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने विश्व विधालय की नवीन वेबसाइट का विमोचन भी किया । अपने संबोधन में धनकड़ ने कहा कि मुझे कार्यक्रम में महिलाओं की भागीदारी देखकर काफी हर्ष हो रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बलराज सिंह को कहा कि महाविद्यालय के 10 छात्रों एवं 10 छात्राओं को दिल्ली भेजे,जो भारत में हो रहे बदलाव को दिल्ली में देख पाएंगे यह सभी छात्र मेरे अतिथि रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हर भारतीय अपनी प्रतिभा दिखाएं, और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त और 2047 तक विश्व महाशक्ति बनाने में साथ दें, तथा किसानों को संपन्न बनाने एवं महिला सशक्तिकरण में अपनी भागीदारी निभाएं।
श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्व विधालय , जोबनेर के कुलपति बलराज सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य विशिष्ठ अतिथियों का साफा बांधकर माल्यार्पण करके तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इसके बाद विश्वविद्यालय का कुलगीत सुनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर कुलपति डॉ. बलराज सिंह ने बताया कि विश्व विधालय जौ, गेहूं दलहन, मसाला फसलों के अनुसंधान में अग्रणी हैं एवं नित नए अनुसंधान कर रहा है। कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री लाल चंद कटारिया, सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन सिंह, प्रोफेसर संग्राम सिंह सहित अन्य गणमान्यों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की।
