Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानपापडेश्वर महादेव मन्दिर को लेकर सीताराम अग्रवाल ने की वन मंत्री से...

पापडेश्वर महादेव मन्दिर को लेकर सीताराम अग्रवाल ने की वन मंत्री से भेट

 
जयपुर | विधाधर नगर स्थित पापडेश्वर महादेव मन्दिर पर वन विभाग ने आम जन के आने जाने पर रोक लगा दी है वही पूरा मामला यह है कि वन विभाग द्वारा नाहरगढ़  अभ्यारण के तहत मंदिर पापड वाले हनुमान जी के लगते हुए पापडेश्वर महादेव मन्दिर के चार दिवारी करने को लेकर रास्ता बन्द हो रहा है |  इसको लेकर संत/आम-जन व श्रृंद्धालुओं में रोष हैं। आम-जनता ने रीको निदेशक सीताराम अग्रवाल को अवगत करवाया। आज सीताराम अग्रवाल ने   कैबीनेट मंत्री हेमाराम चौधरी से दो प्रतिनिधि मंडल के साथ मुलाकात कर  समस्या के बारे में अवगत करवाया । मंत्री महोदय ने तुरंत प्रभाव से उच्चाधिकारियों को बुलाकर निर्देशित किया कि आम-जन की भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए प्रतिनिधि मण्डल से चर्चा कर उक्त समस्या का समाधान शीघ्र अति शीघ्र कराया जायें। उक्त विषय में रीको निदेशक कांग्रेस नेता सीताराम अग्रवाल के नेतृत्व में महाराज राजाराम दास , मीठालाल सामोता, कजोड मल गुर्जर, कमल गुप्ता, रघुवीर सिंह, वेद प्रकाश शर्मा, श्याम शर्मा, महेन्द्र सिंह गुर्जर, कपिल देव, मित्रा शर्मा एडवोकेट, रामप्रसाद लढा साथ मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular