Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानराजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की प्रांतीय रैली में हजारों की संख्या में...

राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति की प्रांतीय रैली में हजारों की संख्या में राजधानी जयपुर में उमड़े नर्सेज



जयपुर। राजस्थान नर्सेज संघर्ष समिति के बैनर तले पूरे प्रदेश के PHC/CHC उप स्वास्थ्य केंद्र जिला अस्पताल एवम् मेडिकल कॉलेज के हजारों नर्सेज आज 23 अगस्त 2023 को एसएमएस मेडिकल कॉलेज के गेट नंबर 6 जे एम ए हाल में रक्तदान शिविर व अंगदान जागरूकता अभियान चलाकर इसके उपरांत गांधीवादी तरीके से सरकार का ध्यान आकर्षण करने के लिए एक महा रैली के रूप में एसएमएस हॉस्पिटल गेट नंबर 6 से गेट नंबर 3 तक मार्च करते हुए अपनी मांगों को गांधीवादी तरीके से सरकार को अवगत करवाया।


समिति के प्रदेश संयोजक देवाराम चौधरी, चंद्रकांत शर्मा, खुशीराम मीना ने संयुक्त बयान जारी कर बताया कि नर्सेज की 11 सूत्रीय मांगे जिसमें संविदा से नियमित हुए नर्सेज के संविदा सेवा काल को जोड़ते हुए पूर्ण पेंशन का लाभ नोशनल के रूप में दिया जाय, नर्सेज को दवा लिखने का अधिकार हो, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना हो, स्थाई भर्ती की प्रक्रिया जल्द पूर्ण की जावे, सी एच ए को वरियता दी जावे, ठेका प्रथा समाप्त की जाय नर्सेज कैडर का 37800 मासिक वेतन किया जाय ,महिलाओं के लिए क्रेच बनाया जाय स्टूडेंट नर्सेज के स्टाइ फंड को बढ़ाया जावे, टीचिंग नर्सेज में नर्सिंग ट्यूटर का पद नाम व्याख्याता, नर्सिंग के तमाम कैडर की समय पर पदोन्नति की जाय, नर्सिंग महाविद्यालय में D D O का पावर दिया जाय, नर्सिंग ऑफिसर व सीनियर नर्सिंग ऑफिसर का पद राजपत्रित किया जाय ,एएनएम एल एच वी के समझौते को लागू किया जाय ,इन मांगों को लेकर नर्सेज से पिछले 6 माह से आंदोलनरत हैं और अधिक कार्य करके ,काली पट्टी बांधकर कार्य कर रहे हैं। उसके बावजूद सरकार का ध्यान आकर्षण नहीं हुआ है। इसलिए आज हमें मजबूरन जयपुर में प्रांतीय रैली का आयोजन करना पड़ा।



सरकारी स्तर पर पहल से संघर्ष समिति की मुख्य सचिव महोदय से वार्ता हुई। उन्होंने एसीएस मेडिकल एंड हेल्थ को निर्देश दिए की नर्सेज की मांगों पर शीघ्र विचार किया जाए अतिरिक्त मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महोदया ने बताया कि सरकार व विभाग नर्सेज की मांगों को लेकर गंभीर है और आपकी मांगों पर कार्रवाई की जा चुकी है और अन्य मांगों पर वित्त विभाग में परीक्षण उपरांत शीघ्र कार्रवाई की जावेगी। विभाग के निदेशक अराजपत्रित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं महोदय ने बताया कि संविदा नर्सेज के सेवा काल को जोड़कर पूर्ण पेंशन दी जावेगी, स्टूडेंट नर्सेज के स्टाइफंड को बढ़ाया जाएगा,डॉक्टर्स की भाँति नर्सेज को भी स्टडी लीव(3 वर्ष) दी जाने पर सहमति, नर्सेज के ड्रेस कोड, संविदा नर्सेज का सम्मानजनक वेतन, महिला नर्सेज के लिए क्रेच रूम, नर्सिंग ट्यूटर का पदनाम परिवर्तन ,समय बद्ध पदोन्नति, एएनएम का पद नाम परिवर्तन पर सहमति जाहिर की ।नर्सेज संघर्ष समिति की 11 सूत्रीय मांगों को समय पर पूर्ण नहीं किया तो 72 घंटे बाद संघर्ष समिति निर्णय लेकर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular