जयपुर, 23 अगस्त। जिला कलक्ट्रेट सभागार जयपुर में बुधवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद डॉ. शिल्पा सिंह एवं उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क मान सिंह मीणा ने राजस्थान सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि जयपुर एवं जयपुर ग्रामीण जिले में यह प्रचार रथ सभी वार्डों एवं तहसीलों के महत्वपूर्ण स्थानों पर आमजन को वीडियो प्रसारण के माध्यम से योजनाओं के प्रति जागरूक करेंगे।
उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क जयपुर मान सिंह मीणा ने बताया कि राजस्थान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा एक अभिनव पहल शुरू की गई है जिसके तहत मोबाइल एलईडी वैन के जरिये ना केवल योजनओं की जानकारी पहुंचाई जाएगी बल्कि बड़े ही रोचक तरीके से पात्र लाभार्थियों को योेजनाओं का लाभ लेने की प्रक्रिया समझाई जाएगी।
