Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानश्री गोविन्द देव जी मंदिर में आज से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू...

श्री गोविन्द देव जी मंदिर में आज से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हुआ 

         जयपुर | श्री गोविन्द देव जी मंदिर में आज से कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव शुरू हुआ महोत्सव में 23 अगस्त से 6 सितम्बर तक सुबह और शाम को अलग अलग मंडलो दुवारा कीर्तन किया जायेगा | महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया की 7 सितम्बर को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया जायेगा 8 सितम्बर को नंदोत्सव होगा और 8 सितम्बर को शाम को शोभायात्रा निकली जाएगी |  

         प्रबंधक मानस गोस्वामी ने बताया कि शुरुआत आज सुबह शहनाई वादन और बंगाली कीर्तन मंडल के अष्टप्रहर   हरिनाम संकीर्तन के साथ हुआ | वही मंदिर श्री गोविंददेव जी की ओर से शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सरकारी विधालयो में कक्षा पहली से पांचवी तक के विधार्थियो को स्कूल बैग, कॉपी, पैंसिल, रबर, शॉर्पनर, स्केल, ड्राईग बॉक्स वितरण राजकीय विधालय चौड़ा रास्ता, त्रिपोलिया, बह्रमपुरी, बंदरी का नासिक बड़ी चौपड़, मोती कटला, हवामहल, गंगापोल स्कूल के विधार्थियो को किया गया |   

        कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अंतर्गत 23 अगस्त से 6 सितम्बर तक झांकियों का समय भी इस भी इस प्रकार होगा मंगला प्रातः 5 से 5.15, धूप प्रातः 7.45 से 9.00, श्रृंगार प्रातः 9.30 से 10.15, राजभोग 10.45 से 11.15, ग्वाल सांय 5.00 से 5.15, संध्या सांय 5.45 से 6.45, उत्सव दर्शन रात्रि 7.00 से 8.30, शयन रात्रि 9.00 से 9.15 तक रहेगा | 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular