Saturday, December 6, 2025
Homeराजस्थानपदनाम परिवर्तन की खुशी में लैब टेक्नीशियन 2 घंटे अतिरिक्त काम...

पदनाम परिवर्तन की खुशी में लैब टेक्नीशियन 2 घंटे अतिरिक्त काम किया



जयपुर। 58 साल बाद 1965 से चले आ रहे लैब टेक्नीशियन पदनाम परिवर्तन को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्वीकृति प्रदान की, जिसके चलते लैब टेक्निशियनों ने इस खुशी के अवसर पर मरीजों की सेवा में 2 घंटे अतिरिक्त काम कर मरीजो को जांच सुविधा दी ।
लैब टेक्नीशियन संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व का पदनाम कम शैक्षणिक व प्रशिक्षण की योग्यता से चला आ रहा था पड़ोसी राज्यों व अन्य जगह पद नाम परिवर्तित हो चुके थे इसकी लंबे समय से मांग की जा रही थी जो कि वर्तमान में किडनी लीवर से संबंधित HLA की जांचों से लेकर कार्डियोलॉजी ,न्यूरोलॉजी पेथ, बायोकेमिस्ट्री माइक्रोबायोलॉजी सभी की गुणवत्ता को जांच कार्य लैब टेक्नीशियन के द्वारा की जा रही है, योग्यता संशोधन भी 2003 का हो गया था लेकिन पदनाम1965 वाला ही चला आ रहा था उसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार प्रकट करने के लिए प्रदेश के समस्त लैब ने 2 घंटे अतिरिक्त कार्य किया
प्रदेश के प्रदेश मीडिया प्रभारी संतोष शर्मा ने बताया की सम्मानजनक पद नाम से कार्मिकों में नई ऊर्जा का संचार होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular