Sunday, December 7, 2025
Homeराजस्थानअपहरण-फिरौती मामले में बाड़मेर पुलिस की त्वरित करवाई  आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

अपहरण-फिरौती मामले में बाड़मेर पुलिस की त्वरित करवाई  आरोपी हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार


बाड़मेर 21 अगस्त। थाना धोरीमन्ना इलाके से थाना सेड़वा निवासी युवक भजनलाल विश्नोई का अपहरण कर परिजनों और जानकारों से व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग कर 40 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने थाना डांगियावास जिला जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर नरपत पूनिया पुत्र भंवर लाल निवासी खेड़ी सालवा थाना डांगियावास को गिरफ्तार कर लिया।      एसपी दिगंत आनंद ने बताया कि शनिवार को पीपली बेरी थाना सेड़वा निवासी पेमाराम विश्नोई ने धोरीमन्ना थाना में रिपोर्ट दी कि उसके बेटे भजन लाल का अपहरण कर बदमाश 40 लाख रुपए फिरौती मांग रहे हैं। घटना को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र पाल सिंह व सीओ देवी सहाय मीणा के सुपरविजन में एसएचओ धोरीमना सुखराम, एसएचओ ग्रामीण सवाई सिंह एवं डीएसटी प्रभारी महिपाल सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। बदमाशों के जोधपुर की तरफ भागने की सूचना पर गठित टीम ने  तकनीकी आधार व आसूचना संकलन के आधार पर पीछा कर जोधपुर शहर में संभावित स्थानों पर तलाश की गई। इस दौरान बदमाश अपहृत युवक को टॉर्चर कर लगातार 40 लाख रुपए हवाला के माध्यम से देने के लिए युवक के परिजन और जान पहचान वालों को व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर रहे थे। घटना जोधपुर के हिस्ट्रीशीटर नरपत पूनिया द्वारा किए जाने की सूचना पर नरपत और उसकी महिला मित्र चुन्नी उर्फ सुमित्रा उर्फ सुमन के ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन उन्हें भनक लग गई। झालामंड स्थित गुप्त ठिकाने पर बंधक बनाकर रखे गए अपहृत युवक से चार लाख रुपये हवाला के माध्यम से प्राप्त कर बाकी रुपए बाद में देने की धमकी देकर बदमाशों ने उसे छोड़ दिया।      अपहृत भजनलाल को दस्तयाब कर बदमाशों के बारे में पूछताछ की गई। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर मात्र 20 घंटे के अन्दर जोधपुर शहर में एसएचओ बोरानाडा देवी चन्द ढाका के सहयोग से थाना डांगियावास के हिस्ट्रीशीटर नरपत पूनिया को गिरफ्तार कर लिया। नरपत के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर धाराओं में विभिन्न पुलिस थानों पर 16 अपराधिक प्रकरण दर्ज होकर चालान हो रखे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular